// news update //
** सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31-07-2025 कर दी गयी है | ** सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरने 09-06-2025 से प्रारम्भ हो गये है | ** दस्तावेजो का सत्यापन करवाने के बाद आवेदक अपनी रजिस्ट्रेशन फॉर्म की LOGIN ID, PASSWORD LOGIN करके ADMISSION फीस ऑनलाईन भर कर विश्वविद्यालय में फीस की रसीद एवं TC & CC जमा करवायें | ** यदि आपका पेमेंट आप के बैंक खाते से कट जाता है तथा आपको रशीद फेल की मिलती है तो आप verify payment लिंक का उपयोग करके अपने भुगतान को पुनः जाचें ।