Important Instruction
1- आवेदन करते समय पत्र व्यवहार का पता सही तथा पूर्ण भरें जिससे आपको विश्वविद्यालय द्वारा भेजी गई डाक प्राप्त हो सके।
2- आवेदन करते समय अपनी समस्त जानकारी सही एवं अंकसूची के अनुसार भरें तथा अपने मूल दस्तावेज ही स्कैन करके अपलोड करें जो कि सुस्पष्ट दिखाई देने चाहिए ।
3- डुप्लीकेट अंकसूची प्राप्त करने के लिए आपको शपथ पत्र स्व प्रमाणित किया हुआ देना अनिवार्य है ।
4- यदि आपका पेमेंट आप के बैंक खाते से कट जाता है तथा आपको रशीद फेल की मिलती है तो आप verify payment लिंक का उपयोग करके अपने भुगतान को पुनः जाचें ।
5- रजिस्ट्रेशन करते समय Enrollment Number में केवल Enrollment Number ही दर्ज करें उसके साथ Enrollment Year दर्ज न करें।